सूर्योदय भास्कर ब्यूरो/आगरा। वादी द्वारा थाना ताजगंज पर 03 सितंबर 2023 को सूचना दी गयी कि मैं और मेरी पत्नी घर पर ताला लगाकर किसी काम से घर से बाहर गये थे। तभी कुछ लोगों द्वारा घर का ताला तोडकर घर मे घुस गये और घर में रखे कुछ गहने नगद रुपये व अन्य सामान चोरी कर ले गये। थाना ताजगंज पुलिस टीम थाना क्षेत्र की कैला कोल्ड स्टोर चौराहा पर गश्त चैकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम धांधूपुरा में चोरी करने वाले दोनो चोर, चोरी का सामान लेकर ट्रीटमेंट प्लांट के पीछे खडे हैं, जो कही जाने की सामान लेकर जाकर जाने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बताए स्थान पर पहुंचकर एक बारगी दबिश देकर 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्तगण के कब्जे से 02 भगोना जस्ता सिल्वर व 01 लोहे की रॉड बरामद हुई। बरामदगी के आधार मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम दोनों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर सुबह बलराम के घर में चोरी किया था। अन्य सामान हमारे साथियों के पास है।
अभियुक्तगण का विवरण – अजय सिंह पुत्र सुम्मेर सिंह निवासी शंकर बिहारी कालोनी धांधूपुरा, संतोष पुत्र वंशलाल निवासी पटपरी घांघूपुरा। पुलिस टीम का विवरण – थाना प्रभारी देवेन्द्र शंकर पाण्डेय उ0नि0 संजय कुमार की मय टीम ने किया गिरफ्तार।