सूर्योदय भास्कर संवाददाता विशाल गोस्वामी/आगरा। जानकारी के अनुसार गैराज में कार धुलने वाला साहिल इंटरनेट मीडिया पर रईस बन गया। उसने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर दिव्यांशु अग्रवाल नाम से अकाउंट बनाकर महंगी कारों के साथ तस्वीरें पोस्ट की। इसके जरिए उसने कपड़ा कारोबारी की बेटी से दोस्ती कर ली और डेटिंग पर बुलाकर उसने बेहोश कर दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया। वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर उसने कारोबारी की बेटी को ब्लैकमेल किया और उससे 10 लाख रुपए और गहने हड़प लिए। कारोबारी द्वारा अभियोग दर्ज कराने के बाद आरोपित को जेल भेज दिया है।

बता दें आगरा के थाने छत्ता के अंतर्गत रहने वाली युवती जो की आगरा के एक चर्चित स्कूल की छात्रा है। इंस्टाग्राम पर दिव्यांशु नाम के युवक का इंस्टाग्राम आई डी देखकर युवती को प्यार हुआ था। क्योंकि आईडी युवक की रहीशी के किस्से बया कर रही थी पर असलियत ने कुछ और ही अफसाना बया किया। यानी दिव्याशु नाम के युवक की जिस आईडी को देखकर युवती को प्यार हुआ था। असलियत में उसका नाम साहिल है जो की थाना न्यू आगरा के अंतर्गत का रहने वाला है।

थाना छत्ता स्पेक्टर ने बताया की साहिल ने इंस्टाग्राम पर नकली आईडी बनाकर युवती को अपने जाल में फसाया और जहाँ वो बड़ी बड़ी गाड़ियों के साथ फोटो खींचता था और अपनी आईडी पर अपलोड कर दिया करता था। जहाँ युवती को भ्रम हुआ कि युवक बहुत ही अच्छे घर से है, पर ख्याली पुलाव कच्चे चावल निकले यानी की जिस युवक के फोटो को देखकर उसने प्यार किया असलियत मे युवक सिर्फ एक गेराज में काम करने वाला मामूली मेकेनिक था।

छत्ता थाना इंचार्ज ने बताया कि एक कपड़ा कारोबारी की 17 वर्षीय बेटी का इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अकाउंट है। न्यू आगरा क्षेत्र में रहने वाले साहिल ने इंस्टाग्राम पर दिव्यांशु अग्रवाल नाम से अकाउंट बनाकर कारोबारी की बेटी से दोस्ती कर ली। 21 दिसंबर 2020 को युवक ने किशोरी को डेटिंग के लिए कमला नगर स्थित एक होटल में बुलाया। वहां उसने किशोरी को काफी पिला दी। इसके बाद किशोरी को चक्कर आने लगे। युवक उसे होटल के कमरे में ले गया। वहां बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया और फोटो व वीडियो बना लिए।

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि आरोपित के खिलाफ दुराचार, रंगदारी, आइटी एक्ट, जहरखुरानी, धोखाधड़ी और पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उसकी मां को नामजद किया गया है। जानकारी के अनुसार जनवरी 2021 में उसे सदर क्षेत्र के एक होटल में ले गया। वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया। तीन साल से वह किशोरी का शारीरिक शोषण कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here