सूर्योदय भास्कर संवाददाता/आगरा। अगर शराबियों की बात करें तो आगरा शहर में शायद ही कोई ऐसी जगह बाकी होगी। जहां सड़क किनारे शराबी शराब पीते हुए नहीं दिखाई देंगे। शायद कोई ऐसी जगह नहीं बची है जहां सड़क किनारे खुले में शराबी शराबी है। ऐसे वीडियो ना जाने कितनी बार वायरल हुए हैं शराबियों के लेकिन अपनी आदत के अनुसार बाज नहीं आते। पुलिस भी इससे अनजान नहीं है, हाथरस रोड बरी फार्म हाउस के सामने जलेसर रोड एवं राम बाग बिजली घर चौराहा जैसी जगहों पर शाम ढलते ही शराबियों की महफिल सजने लगती है और फिर जाम से जाम टकराने लगते हैं। शराब के नशे में शराबी अपने आगे किसी को नहीं समझते शराबियों ने उत्पाद मचा कर रखा है। किसी राह चलते आदमी से झगड़ा करना किसी के विरोध करने पर मारपीट एवं धमकी देना। इनकी आदत बन चुकी है बेचारे बाहर के राहगीर अगर चौराहे से निकल रहे हो तो यह शराबी कुंड का निकलना दुश्वार कर देते हैं। अगर पुलिस की बात करें तो इन चौराहे पर पुलिस का आना जाना हर वक्त रहता है। पुलिस सब कुछ जानती है लेकिन खुले में शराब पीने वाले शराबियों पर कोई कार्यवाही नहीं करती। जबकि उच्च अधिकारियों ने भी कई बार शराबियों को लेकर सख्त और कड़ी चेतावनी जा चुकी है पिछले समय भी लेकिन उनकी चेतावनी को नजर अंदाज कर दिया गया है और थाना क्षेत्रीय पुलिस शराबियों पर कोई लगाम नहीं लग पा रही है या फिर यह कहें कि सब कुछ जानकार भी पुलिस अनजान बनी हुई है। शराब के ठेके की बात करें तो उनकी तो माया निराली है सुबह 5 बजे से शराब ब्लैक में मिल जाएगी। शटर के नीचे से और शाम को 10 बजे के बाद भी शराब का ठेका खुला रहता है। यह सब कुछ पुलिस जानते हुए भी अनजान बन जाती है। अगर पुलिस और आबकारी विभाग दोनों मिलकर कार्रवाई करें तो बहुत कुछ हो सकता है। इससे तो ऐसा लगता है जैसे पुलिस शराबियों पर कोई कार्यवाही करना ही नहीं जानती और आबकारी विभाग सब कुछ जानते हुए अंधा बना हुआ है। अब देखना होगा खुले में शराब पीने वालों पर पुलिस कब तक लगाम लग पाएगी और आबकारी विभाग की नजर शराब के ठेकों पर कब तक पड़ेगी और इन पर क्या कार्रवाई होगी या सब कुछ ऐसे ही चलता रहेगा और खुले में शराब पीते रहेंगे। शराबी और आने जाने वाले लोगो को परेशान करते रहेंगे यह नशेबाज।

