सूर्योदय भास्कर संवाददाता/आगरा। डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम विशारना में एक 18 वर्षीय युवक ने अपनी बुआ से वीडियो कॉल कर गृह कलह की जानकारी दी तथा देखते ही देखते फांसी लगा ली। बुआ ने तत्काल फोन काट उसके परिजनों को सूचना दी। जब तक परिजन पहुंचे तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। दर्दनाक घटनाक्रम डौकी के ग्राम विशारना का है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम विशारना निवासी राजेश उम्र 18 वर्ष पुत्र पप्पू गुजरात में टेंपो चलाने का काम करता है। इस दौरान वह रक्षाबंधन पर अपने घर आया। राजेश अविवाहित है, रविवार को किसी बात पर घर में क्लेश हो गया, जिसको लेकर राजेश रविवार सुबह करीब 10 बजे घर से निकल गया। घर से करीब 500 मीटर दूर एक बाबुल के पेड़ पर उसने फंदा बनाकर लटक गया। इसी बीच उसने अपनी बुआ जो की मनिया धौलपुर में रहती है उसकी वीडियो कॉल की। बुआ ने वीडियो कॉल पर उसे फांसी लगाते देखा तो वह सन्न रह गई। तत्काल फोन को काटकर उसने राजेश के परिजनों को इसकी जानकारी दी। आनन फानन में परिजन घटनास्थल की ओर दौड़े, परंतु तब तक राजेश की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

