सूर्योदय भास्कर संवाददाता/आगरा। थाना डौकी में एक सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे चल रहे बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक बाइक सवार को चपेट में लेकर तकरीबन 10 मीटर तक घसीटता ले गया, जिसके चलते बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक थाना डौकी क्षेत्र के भोलपुरा गांव का रहने वाला 25 वर्षीय विजय पुत्र कुमारपाल उर्फ चिंटू शाम तकरीबन 6 बजे अपनी अपाचे बाइक से डौकी बाजार की तरफ जा रहा था, कि तभी रास्ते में फतेहाबाद रोड स्थित धमोटा मंदिर के पास आगरा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार युवक बाइक समेत ट्रक में फस गया और ट्रक चालक तकरीबन 10 मीटर तक बाइक सवार युवक को घसीटता चला गया। सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक युवक हलवाई का काम करता था, उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। 2 साल के अंतराल में टिंचू उर्फ कुमार पाल ने अपने तीन बच्चों को खो दिया है जिस मां-बाप सदमे में है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सड़क हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत फरार हो गया तभी लोगों ने आगरा फतेहाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया करीब आधा घंटा बाद बाद फतेहाबाद सर्किल का फोर्स फोर्स मौके पर पहुंचा और समझा भी जाकर बड़ी भाव मुश्किल जाम को खुलवाया गया थाना फतेहाबाद थाना बमरौली कटारा विकास राणा अपने में फोर्स के साथ घटना पर पहुंचे और थाना अध्यक्ष डौकी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रक और चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।

