सूर्योदय भास्कर संवाददाता/आगरा। शहर का प्राचीन जन्माष्टमी महोत्सव,नामनेर 7, 8, 9 सितंबर को मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों के लिए आज श्रीकृष्णा जन्माष्टमी समारोह समिति की एक बैठक समिति के नामनेर स्तिथ कार्यालय पर आयोजित की गई। उक्त मेला जिसकी स्थापना परमपूज्य गुरुदेव पंडित योगेश कुमार शर्मा द्वारा की गई थी। मेले का आयोजन लगातार 46 वर्षों से किया जा रहा है। मेला 3 दिन 7, 8, 9 सितंबर तक चलेगा। जिस दौरान भव्य विद्युत सजावट से बाजार को सजाया जाएगा। मंच बना कर 2 दिन तक धार्मिक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। तीसरे दिन प्रातः कन्हैया जी की छठी पूजी जाएगी जिसमें यज्ञ का आयोजन पंकज पंडित बिट्टू द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा एवं सिद्धिदात्री मंदिर पर विशाल भंडारे (प्रसाद वितरण) कर मेला सम्पन्न होगा। समिति के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित ने बताया कि लगातार 46 वर्ष से हो रहे इस आयोजन में समस्त शहर एवं आस पास के हजारों श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने मेले में समुचित सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था करने की पुलिस एवं प्रशाशन से करने की अपील भी की है। बैठक में ब्रजेश पंडित, पंकज पंडित, महेश कुशवाह मोंटी, दीप बघेल, अनूप वर्मा, रघु पंडित, अनुराग गर्ग पालू, विमल प्रजापति, सत्यप्रकाश अग्रवाल, गुलशन, बलबीर, रंजीत आदि उपस्थित रहे।

