लखनऊ


आरोपी विजय यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
5 लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो ने करवाई थी गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या
बदन सिंह बद्दो ने नेपाल में असलम के जरिए दी थी शूटर विजय यादव को संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को मारने की 50 लाख की सुपारी
लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट
5 लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो ने करवाई थी संजीव जीवा की हत्या- चार्जशीट
शूटर विजय यादव को 50 लाख रुपए की दी गई थी संजीव जीवा को मारने की सुपारी – चार्जशीट
नेपाल में असलम के जरिए शूटर विजय यादव की हुई थी बदन सिंह बद्दो से मुलाकात
बदन सिंह बद्दो और संजीव जीवा के बीच लंबे समय से चली आ रही थी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में वसूली को लेकर रंजिश
पुलिस ने संजीव महेश्वरी जीवा हत्याकांड में बदन सिंह बद्दो के साथ नेपाल के मददगार असलम और लखनऊ के एक मददगार को बनाया साजिश रचने का आरोपी
संजीव जीवा माहेश्वरी ने बदन सिंह बद्दो के द्वारा हत्या किए जाने के डर से ही मुजफ्फरनगर कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी कराने को लेकर दी थी अर्जी