ल2खनऊ। आपको बताते चलें आज दिनांक 2 सितंबर को प्रताप नामक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की आपको बता दें पति-पत्नी के विवाद में प्रताप नमाज युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की मृतक प्रताप उम्र 30 वर्ष पिता हरिप्रसाद गांव संदौर जनपद सीतापुर रामपुर कल का रहने वाला था मृतक प्रताप लखनऊ में प्रधानमंत्री योजना आवास में रहता था वहीं पर जेसीबी चला कर अपना जीवन यापन करता था । स्थानीय लोगों का कहना है कि जब प्रताप नहीं मिला तब उसको लोगों ने ढूंढना शुरू किया जब देखा कि प्रताप फांसी के फंदे से झूल रहे हैं तभी पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर कर पीएम के लिए भेज दिया। मौके पर SI रंजीत पाठक और दीवान त्रिभुवन सिंह और कांस्टेबल नीरज सिंह राना मौके पर मौजूद रहे।

