कब्जे से 44 किलो 928 ग्राम (सिल्ली, पाजेव, कन्धोनी, खड़वा) जेबरात व रू0 2,300/- हुए बरामद
सूर्योदय भास्कर ब्यूरो/आगरा। वादी द्वारा थाना हरीपर्वत पर 26 अगस्त 2023 को सूचना दी गई कि मेरी अलख आगडिया कोरियर कम्पनी के नाम से नमक की मण्डी में रजिस्टर्ड फर्म है, जो व्यापारियों के आभूषण को ले जाने लाने का कार्य अपने कर्मचारियों के द्वारा कराती है। 20 अगस्त 2023 की रात्री में कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों से लिए गए चाँदी के आभूषणों के पार्सलो को किराए के मकान पर लाकर रख लिया था। जिन्हे कर्मचारी के द्वारा गायब कर दिया गया हैं। आज थाना हरीपर्वत पुलिस टीम द्वारा गश्त की जा रही थी, इसी दौरान सूचना प्राप्त हुयी कि महावीर नगर लकड़े की चौकी में अलख अगडिया कोरियर कम्पनी के किराये के मकान से जो चाँदी के जेवरात कम्पनी के कर्मचारी द्वारा गबन किये गये हैं। वह अपने एक अन्य साथी के साथ गबन की गयी चाँदी को लेकर कही जाने की फिराक में आई.एस.बी.टी. बस स्टैण्ड की ओर गया है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये बताये स्थान पर पहुँचकर एवं एक बारगी दबिश देते हुये 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर बताया कि मैं अलख आगडिया कोरियर कम्पनी नमक की मण्डी आगरा में बतौर नौकर कार्य करता हूँ । कोरियर कम्पनी का काफी माल किराये के मकान में रहता है, जिसकी मेरे द्वारा देखरेख की जाती थी। हमें रूपयों की आवश्यकता थी तब मैनें अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनायी। मैने अपने साथियों के साथ मिलकर कोरियर कम्पनी के कार्यालय महावीर नगर लगड़े की चौकी क्षेत्र में किराये के मकान से सामान को कार में रखकर पालीवाल पार्क से होते हुये भाग गये थे। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -शिवओम पुत्र सुरेश निवासी लालाराम का पुरा अखैरपुरा थाना दिमनी जिला मुरैना। मोहित उर्फ माही गुर्जर पुत्र रमेश कुमार निवाली कुन्जिया थाना झज्जर जिला झज्जर हरियाणा हाल पता- सुस्सू मौहल्ला थाना फूलबाग जिला भिवाड़ी राजस्थान का रहने वाला है।