पुलिस आयुक्त, कमिश्ररेट व पुलिस उपायुक्त, पूर्वी जोन कमिश्नरेट द्वारा थाना वाह पुलिस टीम को रहस्यमयी हत्या का सटीक खुलासा व सफल अनावरण करने हेतु प्रशस्ति पत्र व इनाम देकर किया गया प्रोत्साहित

सूर्योदय भास्कर ब्यूरो/आगरा। बादी द्वारा थाना बाह पर 31 अगस्त 2023 को तहरीर दी गयी कि 22 अगस्त 2023 को समय 11.00 बजे वादी का पुत्र अमित गुर्जर पैशन प्रो मोटर साइकिल से एक बैनामा से सम्बन्धित रू 100000/- लेकर वादी के बहनोई यशपाल के घर गया था। वादी अपने पुत्र से फोन पर वार्ता करने के लिये बार बार कॉल लगाता रहा, किन्तु वादी के पुत्र द्वारा कोई रिप्लाई नहीं मिला। कुछ समय बाद बादी के बड़े पुत्र राहुल के फोन पर अमित के फोन से कोई लड़की फोन करती है जो वादी की बड़ी बहन के लडके मोनू से बात करने को कहकर फोन काट देती है। समय 3.30 बजे बादी के बहनोई यशपाल सिंह व उनका भाई जयवीर उर्फ बन्टी वादी के पुत्र अमित गुर्जर का शव लेकर पहुंचते है वादी के परिजनों द्वारा मृत्यु का कारण पूछने पर यशपाल द्वारा फाँसी लगाने की बात बताई गयी जबकि जयवीर द्वारा बताया गया कि अमित का शव बटेश्वर रोड पर मृत अवस्था पड़ा मिला। आज थाना बाह पुलिस टीम द्वारा हत्या करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कैजरा रोड पर चैकिंग की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचकर एक वारगी दविश देते हुये घेर घोट कर अभियुक्त जयवीर उर्फ बन्टी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर अपना नाम जयवीर उर्फ बन्टी बताया गया। पुलिस टीम द्वारा हत्या के सम्बन्ध पूछताछ करने पर बताया गया कि अभियुक्त के बड़े भाई यशपाल ने बैनामा के सम्बन्ध में अपने साले निवेन्द्र से रू 1,00,000/- उधार मांगे थे। निवेन्द्र का छोटा पुत्र अमित गुर्जर रुपये देने पर आया था। मैं अपने जरा रोड पर बने मकान पर पहुँचा तो ऐसे देने आया निवेन्द्र का पुत्र अमित गुर्जर व मेरी बडी पुत्री को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर आक्रोशित होकर मैने वहीं पर पड़ें भगवा रंग के अंगौछे से गला बान्धकर अमित गुर्जर की हत्या कर दी। अभियुक्त का विवरण – जयवीर उर्फ बन्टी पुत्र फेरन सिंह निवासी ग्राम सिमराई थाना खेडा राठौर। पुलिस टीम का विवरण – प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दीक्षित, उ0नि0 सत्यपाल सिंह नागर, वासुदेव सिंह यादव मय टीम ने की कार्यवाही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here