सूर्योदय भास्कर ब्यूरो/आगरा। थाना मलपुरा पुलिस टीम द्वारा कमिश्नरेट आगरा में 02 सितंबर 2023 को थाना मलपुरा पुलिस टीम गश्त करते हुए महर्षि परशुराम कॉलेज के पास पहुंची तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जखाँदा पुल के पास रेलवे लाइन के सहारे एक व्यक्ति अवैध तमंचा व कारतूस लिए हुए है व किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना मलपुरा पुलिस टीम द्वारा बताए स्थान पर एक बारगी दबिश देकर अवैध तमंचे रखने व उपयोग करने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया। इस सम्बन्ध में थाना मलपुरा पर मु0अ0सं0 298/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त का विवरण – अशोक कुमार पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी करना व थाना मलपुरा। पुलिस टीम का विवरण – थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उ0नि0 धीरज सिंह ने की कार्यवाही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here