सूर्योदय भास्कर ब्यूरो/ फिरोजाबाद। रेलवे स्टेशन के पास मजदूरी कर ऑटो से अपने गांव लौटने के दौरान शोभनपुर पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो में सवार आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। आधा दर्जन से अधिक मजदूर रेलवे स्टेशन के पास से मजदूरी कर रहे हैं। वे अभी शाम को काम बंद कर ऑटो से अपने गांव इटारीपुर वापस जा रहे थे। ऑटो मुस्तफाबाद रोड़ स्थित शोभनपुर गांव के पास पहुँचा ही था इसी दौरान सामने से एक कार आ गई। कार को साइड देने के चक्कर में ऑटो की स्पीड बढ गई जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दस मजदूर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया। घायल हुए लोगों में मुन्नेश कुमार पुत्र दयाराम सिंह, जसराज पुत्र सुम्मेर सिंह, केशवदेव पुत्र लाखन सिंह, कुंवरपाल पुत्र चंदन सिंह, मानिक चन्द्र पुत्र भोजराज, राजवीर पुत्र लाखन सिंह, प्रदीप पुत्र राजवीर सिंह, महेश पुत्र ओमप्रकाश, नेकपाल पुत्र केरन सिंह, सतेन्द्र पुत्र नेत्रपाल निवासीगण गांव इटारीपुर थाना फरिहा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here