सूर्योदय भास्कर ब्यूरो/फिरोजाबाद। नगर के मोहल्ला यदुवंश नगर में तालाबंद मकान के ताले तोड़कर चोर लाखों का सामान चुरा ले गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताते है कि रामलखन पुत्र मिजाजीलाल निवासी यदुवंश नगर का बेटे ने अहमदाबाद गुजरात में अपना नया घर बनवाया है। वह अपने पूरे परिवार के साथ गृहप्रवेश समारोह में शामिल होने के लिए 21 अगस्त को गए थे। जब 2 सितंबर को पीड़ित घर लौटा तो घर का ताला टूटा देखकर वह हैरत में पड़ गया। घर में अलमारी टूटी पड़ी थी। पीड़ित का कहना है कि चोर घर से ढेड़ लाख रुपए, जंजीर, 4 अंगूठी, मोबाइल ले गए। घटना की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना का जायजा लिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि चोरी की घटना हुई है मामले की जांच हो रही है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।

