सूर्योदय भास्कर ब्यूरो/आगरा। कमिश्नर आगरा द्वारा अतिक्रमण पर दिशा निर्देश जारी होने के बाद एसीपी कोतवाली डॉक्टर सुकन्या शर्मा और ट्रैफिक सपोर्ट टीम के द्वारा 2 बजे से 5बजे तक कोतवाली, सेव का बाजार, सिंधी मार्केट, फुव्वारा पर कोतवाली पुलिस टीम, एमएम गेट थाना के सहयोग से सड़क पर अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों पर जबरदस्त कारवाई करते हुए बहुत दुकानों के समान को जब्त कर थाने पर जमा करवाया। सभी दुकानदारों को दो दिन का दिया गया समय कि अपने शटर के आगे बड़े फुटपाथ को तोड़ने का आदेश दिया गया नही तो दुकान का पूरा सामान जब्त कर लिया जाएगा। एसीपी द्वारा बताया गया की ये अभियान लगातार चलता रहेगा यदि जरूरत पड़ी तो नगर निगम का सहयोग भी लिया जाएगा। इस अभियान में ट्रैफिक सपोर्ट टीम की तरफ से सुनील खेतरपाल, संतोष मित्तल, अमरदीप गौतम, धरमवीर कौशिक के अलावा एसीपी कोतवाली डॉक्टर सुकन्या शर्मा, इंस्पेक्टर कोतवाली विजय, विपिन के साथ चौकी इंचार्ज सेव का बाजार, थाना एमएम गेट का स्टाफ और एरिया सभासद प्रतिनिधि पंडित अपूर्व शर्मा द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिया गया।

