गलत निस्तारण आख्या प्रस्तुत करने पर पूर्ति निरीक्षक एत्मादपुर का मांगा स्पष्टीकरण

लेखपाल को निलम्बित कर नियमानुसार आरोप पत्र निर्गत करें – मंडलायुक्त

सूर्योदय भास्कर ब्यूरो/आगरा। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में त्वरित व गुणवत्तापूर्ण प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु तहसील एत्मादपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। समाधान दिवस में मंडलायुक्त द्वारा फरियादियों की विभिन्न विभागों की प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से सुनकर निस्तारण किया गया। मंडलायुक्त द्वारा तहसील समाधान दिवस में दर्ज किए जाने वाले शिकायत व निस्तारण रजिस्टर को मंगा कर देखा, तथा शिकायतकर्ता से फोन पर निस्तारण की जानकारी ली सम्पूर्ण समाधान दिवस पंजिका में दर्ज, रहीसा पत्नी खाजिद, निवासी नगर पालिका परिषद, एत्मादपुर द्वारा अपना राशन कार्ड बनाये जाने के सम्बन्ध में 19 अगस्त 2023 को शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसकी निस्तारण आख्या में पूर्ति निरीक्षक द्वारा यह अंकित किया कि आवेदिका रहीसा पत्नी खालिद का पात्र गृहस्थी राशन कार्ड राशन विक्रेता की उचित दर की दुकान पर जारी करा दिया गया है। शिकायतकर्ती से उनके मोबाइल नम्बर पर जानकारी करने पर अवगत कराया गया कि अभी तक उनका राशन कार्ड नहीं बना है, जबकि निस्तारण आख्या में राशनकार्ड बनाये जाने का उल्लेख किया गया है। मंडलायुक्त द्वारा उप जिलाधिकारी एत्मादपुर को निर्देशित किया गया कि गलत निस्तारण आख्या प्रस्तुत करने के सम्बन्ध में पूर्ति निरीक्षक एत्मादपुर का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित करें तथा नियमानुसार शिकायत का निस्तारण करायें। समाधान दिवस में मंडलायुक्त के समक्ष प्रार्थी राजकुमार सिंह द्वारा ग्रामसभा बरहन की सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमणमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया, व अवगत कराया कि सरकारी मरघट, खलिहान, पीली मिट्टी, चरागाह व खाद के गड्ढे आदि पर दबंगों द्वारा बाहुबल के आधार पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिसे अतिक्रमणमुक्त नहीं कराया गया है। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित लेखपाल को बुलाकर स्थिति ज्ञात करने पर लेखपाल द्वारा सन्तोष जनक उत्तर नहीं दिया गया और न ही यह अवगत कराया गया कि उक्त सार्वजनिक प्रयोजन की भूमि से अवैध कब्जा हटाने हेतु उनके द्वारा क्या कार्यवाही की गयी। लेखपाल द्वारा शिकायत निस्तारण हेतु पंजिका भी नहीं बनायी गयी है। मंडलायुक्त द्वारा उपजिलाधिकारी एत्मादपुर को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित लेखपाल को निलम्बित कर नियमानुसार आरोप पत्र निर्गत करें एवं राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर उक्त सार्वजनिक भूमि से नियमानुसार अवैध कब्जा हटाकर, कृत कार्यवाही से एक सप्ताह में अवगत करायें। संपूर्ण समाधान दिवस में एक अन्य शिकायत में मंडलायुक्त को सतीश चन्द्र कुशवाह ने दिए अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि बार बार शिकायत देने पर भी मौजा खेड़ी अड़ू में स्थित गूल व चकरोड़ को अतिक्रमणमुक्त नहीं कराया गया है, तथा आसपास के काश्तकारों द्वारा अपने-अपने चकों में चक रोड को मिला लिया गया है, जिससे सिंचाई हेतु व रास्ता निकलने में अवरोध बना हुआ है। लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक की मिली भगत से उक्त समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। मंडलायुक्त द्वारा सम्बन्धित लेखपाल से उक्त शिकायत की जानकारी करने पर कोई सन्तोष जनक उत्तर नहीं दिया गया और न ही शिकायत पंजिका बनायी गयी थी। पूर्व में कब-कब इस सम्बन्ध में शिकायत की गयी तथा उनके द्वारा क्या कार्यवाही की गयी, के सम्बन्ध में भी कोई सन्तोष जनक उत्तर न मिलने पर मंडलायुक्त द्वारा उप जिलाधिकारी एत्मादपुर को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित लेखपाल को निलम्बित कर नियमानुसार आरोप पत्र निर्गत किया जाये। समाधान दिवस में सहायक अभियंता नलकूप, ग्रामीण अभियंत्रण, लोकनिर्माण तथा बीडीओ खंदौली व बीईओ एत्मादपुर के अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटने हेतु जिलाधिकारी को को संदर्भित किया तथा कृत कार्यवाही से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर उप जिला मजिस्ट्रेट रतन वर्मा, तहसीलदार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here