सूर्योदय भास्कर ब्यूरो/आगरा। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एस0पी0 सिंह बघेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष जिला स्तरीय समीक्षा एवं जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य बैंक सुविधा रहित व्यक्तियों को बैंकिंग सुविधा से अच्छादित करना है। केन्द्रीय मंत्री बघेल द्वारा निर्देश दिए गए कि समस्त बैंक सभी ब्लॉक स्तर पर बैंक सुविधा से रहित व्यक्तियों का बैंक एकाउन्ट खोलने हेतु विशेष कैंप लगाएं तथा पात्र व्यक्तियों को बैंकिंग प्रक्रिया से जोडे़ं, जिससे की उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभन्वित किया जा सके। केन्द्रीय मंत्री बघेल ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा बैंक एकाउन्ट खोले जाएं एवं कोई भी दिव्यांग अथवा वृहद अथवा विधवा बैंकिंग सेवा से वंचित न रहे, ताकि उनको सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में अन्य सरकारी सरकारी योजनाओं यथा- पीएमईजीपी, ओडीओपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्राम स्वरोजगार योजना, पीएम स्वनिधि योजना, एनआरएलएम एवं केसीसी मुद्रा योजना इत्यादि की समीक्षा की गई तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए गये। बैठक में बताया गया कि जिले का सीडी अनुपात 66 प्रतिशत है, जो कि आरबीआई मानक 60 प्रतिशत से ज्यादा है। जनपद में जिला क्रेडिट योजना के अंतर्गत अब तक 53.75 प्रतिशत प्रगति हो चुकी है। केन्द्रीय मंत्री बघेल ने बैंकों से आग्रह किया कि वह सरकार की सभी जन कल्याण योजना में बढ़ चढ़कर कर योगदान दें एवं सभी योजनाओं को सफल बनाएं। उन्होंने पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में रू0 436 व पीएम सुरक्षा बीमा योजना में रू0 20 का बीमा कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्राइवेट बैंक भी अपना सरकारी योजनाओं में योगदान दें। उन्होंने बैंकों को कहा कि वह मुद्रा योजना में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को लाभान्वित करें और जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना बहुत अच्छी योजना है एवं इसमें शिशु योजना के तहत कई छोटे-छोटे रोजगार स्थापित किया जा सकते हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, सभी बैंकों के क्षेत्रीय प्रमुख एवं जिला समन्वयक, सुनीता सिंह एवं भाजपा शहर अध्यक्ष भानू महाजन, दिगंबर सिंह धाकरे एवं गौरव शर्मा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here