सूर्योदय भास्कर संवाददाता/आगरा। जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिनदहाड़े पशु व्यापारियों से एक लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। दोनों पशु व्यापारी सगे भाई थाना चित्राहाट क्षेत्र के पई गांव के बताए गए हैं। पीड़ित व्यापारियों ने 112 नंबर डायल कर इस घटना सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारियों को जैतपुर के सीएचसी में भर्ती कराया। पशु व्यापारी दोनों सगे भाई हैं जिन पर दिनदहाड़े दो बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने रेलवे अंडर पास के नीचे व्यापारियों की बोलोरो पिकअप गाड़ी को रोक कर लाठी डंडों से हमला बोल दिया और एक लाख रुपए लूट गये। व्यापारी कुलदीप नवजोत पुत्र सत्यवान सिंह निवासी पई गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्होंने तत्काल प्रभाव से 112 डायल नंबर कर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों को जैतपुर सीएचसी में भर्ती कराया व्यापारी कुलदीप सिंह का कहना है कि हम दोनों भाई पशुओं को खरीदने और बेचने का काम करते हैं। शनिवार को करीब 12 बजे हम प्यारमपुरा के पशु हाट से घर लौट रहे थे तभी सामने से आए दो बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने मेरी गाड़ी को घेर कर हमला बोल दिया और लूट का विरोध किया। तो हम दोनों भाइयों के साथ मारपीट कर एक लाख रुपए लूट ले गए। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं इस मामले में एसओ जैतपुर ईश्वर सिंह तोमर का कहना है कि गाड़ी कहीं टकराने की वजह से मारपीट की घटना हुई है लूट की कोई घटना नहीं है फिर भी पुलिस जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here