सूर्योदय भास्कर ब्यूरो/आगरा। एस.एन. मेडिकल कालेज, के एल.टी.-4 में प्रो० एस०पी० सिंह बघेल, राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार द्वारा अंग दान पर एक व्याख्यान दिया गया। इस अवसर पर डॉ. प्रशान्त गुप्ता, प्रधानाचार्य, एस०एन० मेडिकल कालेज, आगरा द्वारा राज्य मंत्री बघेल का स्वागत किया गया। राज्य मंत्री बघेल द्वारा अवगत कराया कि प्रधानमंत्री के जन्म दिन के अवसर पर प्रति वर्ष 14 से 20 सितम्बर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में इस वर्ष 16 सितम्बर को अंगदान के पंजीकरण हेतु एक शिविर का आयोजन जी०आई०सी० ग्राउण्ड, आगरा में प्रात: 10.30 बजे दोपहर 3.30 बजे तक आयोजित किया जायेगा। नेशनल ऑर्गन एण्ड टिसू ट्रान्सप्लांट आर्गेनाइजेशन (एनओटीटीओ) की वेबसाइट के माध्यम से किडनी, लिवर, पेनक्रियाज, हृदय, फेफडे, आंते, कार्निया एवं हड्डी इनमें से एक, एक से अधिक अथवा सभी आठों अंगों का स्वेच्छा से दान करने के लिए पंजीकरण करने एवं अन्य लोगों से करवाने हेतु प्रेरित किया। अंगदान के लिए पंजीकरण हेतु अपना आधार कार्ड एवं आधार से जुड़ा मोबाईल अवश्य साथ लाने के लिए अवगत कराया। उन्होंने बताया कि हमारे देश में अंगदान की दर प्रति 10 लाख की जनसंख्या में एक से भी कम है। अंगों की उपलब्धता बढाकर हम अनेक बहुमूल्य जीवन बचा सकते हैं। अंगदान द्वारा एक व्यक्ति मरणोपरान्त भी 08 जीवन बचा सकता है। राज्य मंत्री बघेल द्वारा अंगदान दिवस पर स्वेच्छा से अंगदान के लिए सपरिवार पंजीकृत कर सभी को अंगदान करने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य, डॉ. प्रशान्त गुप्ता ने मेडिकल कालेज, आगरा ने भी सभी चिकित्सक, संकाय सदस्यगण, छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों को स्वेच्छा से अंगदान करने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिव्या श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख अधीक्षक डॉ. संगीता गोयल, उप प्रधानाचार्य डॉ. टी०पी० सिंह, सी०एम०एस० डॉ. जी०बी० सिंह, डॉ. धमेन्द्र, डॉ. जूही सिंघल डॉ. प्रशान्त लवानिया, डॉ. बृजेश आदि चिकित्सक, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

