सूर्योदय भास्कर संवाददाता/आगरा/पिनाहट। संत गुलजारी लाल पब्लिक स्कूल पुरा गंगाराम में खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे 400 मीटर की दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक मुख्य खेल रहे। खेल कूद प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ श्रीकृष्ण वर्मा जिलाध्यक्ष समाज वादी पार्टी के कर कमलों द्वारा हुआ। जिसमे सचिन बघेल भदरोली ने 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सत्यम भदौरिया रामपुर ने द्वितीय स्थान तथा सुभाष वर्मा पातीराम पुरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, लंबी कूद में विमल वैस पडुआ पुरा ने प्रथम स्थान, सुधीर बटेश्वर ने द्वितीय स्थान, तथा सनी शिकोहाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में धर्मेंद्र वर्मा पुरा गंगाराम ने प्रथम स्थान, सचिन रामपुर ने द्वितीय स्थान, ओमकार वर्मा पातीराम पुरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता की निर्णायक समिति में चरन सिंह वर्मा, डॉ. प्रेमचंद्र राजवीर सिंह, रामसहाय, मेवाराम, तिलक सिंह, सेवाराम, सूरजभान तथा मुकद्दम सिंह मुख्य रूप से रहे। प्रतियोगिता का संचालन दुर्वीन सिंह प्रबधक और दिलीप वर्मा युवा नेता सपा ने किया।मुख्य रूप से कार्यक्रम में हाकिम सिंह भीकाराम, एदल सिंह, तुलाराम वर्मा, रामवीर वर्मा। आदि उपस्थित रहे अन्य प्रतिभागी योगेश वर्मा, आशीष वर्मा, अमरचंद वर्मा, रोहित वर्मा, उमेश वर्मा, अमित वर्मा, गौरव वर्मा, पुरसोत्तम व सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया।

