सूर्योदय भास्कर संवाददाता/आगरा। रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार को महिलाओं के चेहरे पर एक खुशी की लहर है और वह अपने भाइयों के हाथों की कलाई पर राखी बांधकर अपनी रक्षा की भाइयों से मन्नत मांगती हैं। इसी को देखते हुए महिला उत्थान मंडल की महिलाओं ने आगरा पुलिस कमिश्नर की कलाई पर राखी बांधकर उनका मुंह मीठा किया। यह नजारा पुलिस आयुक्त कार्यालय जनसुनवाई के दौरान महिला उत्थान मंडल कि सदस्यो द्वारा आगरा पुलिस आयुक्त (पुलिस कमिश्नर) डॉ. प्रीतिंदर सिंह, एडिशनल डीसीपी प्रोटोकॉल,शिव राम यादव से भेंट कर राखी बांधी पुलिस आयुक्त, आगरा द्वारा महिलाओं को आगामी भाई-बहन के पर्व “रक्षाबन्धन” की शुभकामनाएं दी गई और कहां हर एक बहन की सुरक्षा करना हमारा धर्म है।

