सूर्योदय भास्कर संवाददाता। आगरा में स्वच्छता व सौन्दर्य करण के लिए कार्य करने वाली संस्था टीम इंडिया राइजिंग का 500वां साप्ताहिक अभियान 27 अगस्त को शहीद स्मारक, संजय प्लेस, आगरा में चलाया गया। टीम के लगभग 100 मेहनती सदस्यों के साथ शहर के कई गणमान्य नागरिक भी इस अभियान में उपस्थिति रहे। इंडिया राइजिंग के अध्यक्ष नितिन जौहरी ने बताया कि टीम का अभियान पिछले 10 वर्षों से लगातार हर रविवार चलाया जाता रहा है।

आंधी, तूफान, सर्दी, गर्मी, बरसात, कोहरे में भी अभियान निरंतर चलता रहा है। टीम के सदस्यों ने शहरवासियों से आगरा को स्वच्छ व हरित बनाने की अपील की। अतिथियों का स्वागत पूर्व अध्यक्ष डॉ. आनंद राय, आर.पी. सक्सेना व अमिताभ गुप्ता ने किया। संचालन वंदना कक्कड़ व धन्यवाद ज्ञापन महासचिव यतेंद्र सिसोदिया ने किया। आज के अभियान में हरविजय सिंह, भरत शर्मा, अनिल शर्मा, हीरे अग्रवाल, शिशिर भगत, मनीष भारद्वाज, अनिल जैन, डॉ. प्रदीप कुमार, तूलिका धवन कपूर, नरेश पारस, कर्नल सुनील चौपड़ा, प्रमोद यादव, प्रदीप अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here