गोल्फकॉर्ट की कमी रहते ई रिक्शा संचालन को अनुमति का होगा प्रयास |
सूर्योदय भास्कर ब्यूरो/आगरा। ताजमहल पर आने वाले पर्यटकों को अपेक्षित सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिए पुलिस नागरिक सहयोग की कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित करने का प्रयास किया जायेगा। उपरोक्त के परिप्रेक्ष्य में एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद के साथ सिविल सोसायटी ऑफ आगरा के सदस्यों और पुलिस विभाग के संबंधितों की बैठक पर्यटन थाने में हुई। एसीपी ने बताया कि ताजमहल आने वाले टूरिस्टों की सुरक्षा, उन्हें मिलने वाली सुविधाओं तथा सटीक सूचनाओं को अनवरतता के साथ उपलब्ध करवाते रहने का निश्चय पुलिस के द्वारा लिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इन सूचनाओं में ताजमहल का टिकट कहां कहां उपलब्ध हैं और इसी प्रकार गोल्फ कार्टस किस दर से कहाँ उपलब्ध हैं इसकी जानकारी खास तौर से शामिल होगी। उपरोक्त जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म और यू ट्यूब पर भी खास तौर से अपलोड की जायेगी।
बताया गया कि सिविल सोसायटीआफ आगरा इसको उपलब्ध करवाने में टूरिस्ट पुलिस का सहयोग करेगी। एसीपी ताज सुरक्षा ने बताया कि ताज महल का टिकट आनलाइन उपलब्ध करवाने को पाँच जन सुविधा केंद्रों के संचालित करवाने पर विचार किया जायेगा, इनमें से दो क्रमश – ताजमहल के पूर्वी गेट और पश्चिमी गेट पर होंगे जबकि पांचवा शिल्पग्राम में। क्यू आर कोड के माध्यम से भी ताजमहल का टिकट उपलब्ध करवाना भी सुनिश्चित किया जाएगा दरअसल वर्तमान में ताजमहल का एंट्री टिकट खरीदना वाकई एक गंभीर समस्या है, बढ़ती जा रही भ्रमणार्थियों की संख्या से इसका निरंतर जटिल होती जा रही है।
पर्यटन विभाग भारत, उप्र पर्यटन निगम और एएसआई के बीच समन्वय को प्रभावी एवं पर्यटन की मौजूदा जरूरतों के अनुकूल बनाया जाए। आगरा के सभी छोटे बडे होटल पर्यटन गतिविधियों के लाभार्थी हैं, इस लिए उनसे अपेक्षा है कि वह आयकर में दर्शाई गई सामाजिक सरोकारों संबंधित राशि का उपयोग पर्यटन को गुणवत्ता प्रदान करने के लिए पारदर्शिता के साथ करें जैसा कि गुजरात के सूरत शहर में किया जाता है। उपरोक्त सुझाव दिए जाने के अतिरिक्त पर्यटन और नागरिक हितों की सुरक्षा को अधिक प्रभावी बनाए जाने संबंधित अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। सर्वश्री शिरोमणि सिंह, अनिल शर्मा, असलम सलीमी, राजीव सक्सेना, शैलेंद्र बंसल, दीपक दान, शमशुद्दीन, एनएल डॉ. प्रमिला चावला, ग्रुप कैप्टन जय पल सिंह चौहान, के एन अघिनोत्री, दीपक प्रहलाद अग्रवाल आदि चर्चा में सहभागी थे। एसीपी ताज सुरक्षा के साथ पर्यटन थाने का स्टाफ भी चर्चा में सहभागी था।