सूर्योदय भास्कर ब्यूरो/आगरा। सिकंदरा आगरा स्थित डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में इफैक्टिव कम्युनिकेशन विषय पर सीबीएसई द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। रिसोर्स पर्सन के रूप में वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. मनीषा शर्मा ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व पीजीटी वायो डॉ. निवेदिता नथानी ने की-नोट स्पीकर के रूप मैं साइंस – एलिमेंटरी क्लासेस’ की महत्ता को समझाते हुए कहा कि एलिमेंट्री क्लासेस में विज्ञान विद्यार्थियों के सुसंगठित ज्ञान में अभिवृद्धि करता है। कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत सीबीएसई द्वारा लगातार इस प्रकार के ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं ताकि शिक्षकों की अधिक से अधिक आत्म सोच, रचनात्मकता और प्रभावी अध्ययन कौशल को बढ़ावा दिया जा सके।

सेमिनार का उद्देश्य विज्ञान और उसकी आधुनिक नभाचारों से परिचय कराना था, ताकि शिक्षक व विद्यार्थी को विज्ञान व उससे संबंधित क्षेत्रों में सफल बनाया जा सके। इस अवसर पर डॉ. एमपीएस ग्रुप के चैयरपर्सन स्क्वाडून लीडर ए.के. सिंह ने इस सेमिनार को विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सी.बी. जल्दी ने इस तरह के सेमिनार को महत्वपूर्ण बताया व कहा कि वह विद्यार्थियों, शिक्षकों को कुशल नागरिक एवं योग्य सामाजिक सदस्य बनाने के लिए इस तरह के सेमिनार कारगर सिद्ध हो सकते हैं। डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रबल प्रताप ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के 56 से अधिक प्रधानाचार्यों व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या रितु सिंह, डीन एकेडमिक्स एच एल गुप्ता, डॉ. नितेश वर्मा, महिमा गौतम, पूजा सिंह सहित डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here