सूर्योदय भास्कर ब्यूरो/आगरा। थाना सदर पुलिस टीम द्वारा की जा रही गश्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति थैले में अवैध नशीला पदार्थ (चरस) को बेचने की फिराक में सीओडी रोड पर आगे खाली ग्राउण्ड में खड़ा है। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम बताये स्थान पर पहुँची एवं एक बारगी दबिश देते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 04 किलोग्राम नशीला पदार्थ चरस बरामद हुआ। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर अपना नाम खुर्शीद शिद्दकी उर्फ खुर्शीद मिया पुत्र मुजाहिद शिद्दकी निवासी लाछपुर गोपालगंज बिहार बताया गया। बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैंने लालच में आकर यह काम किया है। यह चरस मुन्ना निवासी नेपाल के द्वारा सदर आगरा के इसी स्थान पर लाने के लिए कहा गया था और बताया था कि तुम सदर के सीओडी वाले रास्ते पर खड़े हो जाना एक सफेद स्कूटी वाला आपके पास आयेगा, मैंने उसे सारी जानकारी दे दी है। मुन्ना ने मुझे अपना पूरा नाम, पता व मोबाइल नम्बर नहीं दिया है और न ही स्कूटी वाले का दिया है, पुलिस कारवाई करते शातिर अपराधी को मौके से पकड़ा।

