भारत की बेटियां दे रहीं अनंत समझे जाने वाले अंतरिक्ष को भी चुनौती

नई दिल्ली, सूर्योदय भास्कर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (रविवार) अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में मिशन चन्द्रयान को महिला शक्ति से जोड़ा। उन्होंने कहा कि भारत की बेटियां अब अनंत समझे जाने वाले अंतरिक्ष को भी चुनौती दे रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ के 104वें संस्करण में अपने लाल किले से किए गए भाषण को याद किया । उसमें उन्होंने महिला नेतृत्व में विकास की बात कही थी। उन्होंने कहा कि भारत के मिशन चंद्रयान से कई महिला वैज्ञानिक जुड़ी रही हैं। उन्होंने प्रोजेक्ट निदेशक और प्रोजक्ट समन्वयक जैसी भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा कि मिशन चंद्रयान की सफलता का श्रेय सबके प्रयास को दिया जाना चाहिए। कई क्षेत्रों ने इसमें अपनी भूमिका निभाई है। सबके प्रयास का यही मंत्र आगे आने वाले समय में अनगिनत सफलताएं हासिल कराएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here