27 जून को लखनऊ में होने वाली महारैली में सभी की भागीदारी की गई सुनिश्चित |
फर्रुखाबाद, यूथ इंडिया। बुधवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बैठक महामंत्री डॉ वीरेंद्र त्रिवेदी के आवास पर संपन्न हुई जिसमें जिला कार्यकारिणी के अलावा ब्लॉक अध्यक्ष व मंत्री शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अभिनेश मिश्र ने कहा कि ‘पुरानी पेंशन बहाली का जो संकल्प रथ शुरू किया गया उसका अगला चरण दिनांक 27 जून को लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेडियम में रखा गया है। आप सभी का उत्साह जोश प्रदेश में चल रही रथयात्रा में देखने को मिला है। रथ यात्रा के स्वागत में जो भीड़ हुई उस से शासन, प्रशासन की नींद उड़ी हुई हैl अतः आप सभी शिक्षक भाई एवं शिक्षिका बहनों से अनुरोध है, कि अभी नहीं तो कभी नहीं के सिद्धांत का पालन करते हुए भारी से भारी संख्या में 27 जून को लखनऊ में अपनी- अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कृपा करें’।
बैठक को संबोधित करते हुए महामंत्री डॉ. वीरेंद्र त्रिवेदी ने कहा की 27 जून को पुरानी पेंशन बहाली को एक जन आंदोलन के रूप में देखना चाहिए खासकर ऐसे शिक्षक साथियों को जो एनपीएस से आच्छादित किए गए हैं। उनको भारी से भारी संख्या में लखनऊ में चलना चाहिए। बैठक को आगे बढ़ाते हुए कोषाध्यक्ष शिव प्रताप सिंह ने कहा कि बगैर संघर्ष के कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए जिला उपाध्यक्ष संजीव कटियार ने कहा यदि हम अभी भी सरकार को एहसास नहीं दिला पाए तो फिर कभी नहीं दिला पाएंगे क्योंकि कई संगठनों का समूह एक साथ मिलकर प्रयास कर रहा है।
जिला उपाध्यक्ष कुलदीप यादव के अनुसार नवीन पेंशन बहाली में इस बार कई संगठन मिलकर आंदोलन कर रहे हैं इसलिए सफलता की उम्मीद जगी है। इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष जगदीश नारायण अवस्थी ने कहा कि हमें तो पुरानी पेंशन मिल रही है लेकिन हर संघर्ष में हम आप लोगों के साथ हैं।
जिला लेखाकार राजीव दुबे ने एक ही मांग, एक ही नारा ,पुरानी पेंशन अधिकार हमारा का नारा बुलंद किया। वहीं ऑडिटर पवन गुप्ता ने सभी साथियों से अनुरोध किया कि अपने कर्तव्य का पालन ईमानदारी व निष्ठा से करते हुए इस आंदोलन को सफल बनाना चाहिए।
जिला कार्य योजना समिति के सदस्य आदित्य सिंह का शायराना अंदाज दिखा, ‘भले ही मद में रहते हैं, मगर हम हद में रहते हैं, परिंदे आसमां पर भी जमीं की जद में रहते हैंl हमारी उन से बनती है ,जो अपने कद में रहते हैंl कर्मचारी से क्या मतलब, वह तो संसद में रहते हैं’l
प्रचार मंत्री उषा दीक्षित ने सभी शिक्षिका बहनों का आवाहन करते हुए कहा कि 27 जून को लखनऊ में होने वाली महारैली में अवश्य अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराएंl इस अवसर पर बैठक में राजेपुर ब्लॉक के अध्यक्ष विनोद पाठक तथा मंत्री डॉ. रामप्रताप सिंह, शमशाबाद ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार त्रिपाठी व महामंत्री मनोज वर्मा तथा नवाबगंज ब्लॉक अध्यक्ष श्याम जी शुक्ला आदि पदाधिकारी उपस्थित रहेl