डीएम ने दिए मंडी सचिव के निलंबन के निर्देश

घर-घर जल योजना की खराब प्रगति पर जताई नाराजगी, किसान दिवस में सुनी समस्याएं, साफ-सफाई कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों कहा

यूथ इण्डिया,फर्रुखाबाद। शासन द्वारा निर्धारित हर तीसरे बुधवार को किसान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी ने बिना बताए अनुपस्थित रहने पर मंडी सचिव सातनपुर के निलंबन का प्रस्ताव भेजने के निर्देश नगर मजिस्ट्रेट को दिए। वहीं जिलाधिकारी ने घर-घर जल योजना की खराब प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सभी विकास खण्डों में घर-घर जल योजना को शासन की मंशा के अनुसार क्रियान्वित किया जाए और प्रत्येक घर को कनेक्शन दिए जाए व जल से अच्छादित किया जाए।

उन्होंने बरसात के मौसम में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही। झसी निवासी किसान बरजोर सिंह ने कहा कि भारी गंदगी व्याप्त है, नालियां खुली पड़ी हुई हैं, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता जल निगम को खोदी गई नालियों को ठीक कराने के निर्देश दिए। सहायक अभियंता जल निगम को गुतीसी क्षेत्र में पानी समस्या हल के निर्देश दिए। इसके साथ ही आपात्रों को प्रधानमंत्री आवास आवंटित कर दिए जाने की जाँच के निर्देश दिए। क्षेत्र के किसानों ने अपनी अपनी समस्या रखीं।

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here