पीड़ित महिला के आरोप पर दर्ज़ हुई एफआईआर |
सूर्योदय भास्कर। आगरा में एक हाईप्रोफाइल परिवार के मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एक महिला ने अपने पति और ससुरालीजनों के खिलाफ थाना सिकंदरा में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला दावा करती हैं कि उसकी शादी में 1.21 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, फिर भी ससुरालीजन दहेज के लिए उसे परेशान कर रहे हैं।
थाना सिकंदरा के पश्चिमपुरी निवासी इस महिला ने एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर के मुताबिक, महिला की शादी आवास विकास निवासी युवक के साथ 20 नवंबर 2021 को हुई थी। शादी में पीड़िता के परिवार द्वारा 1.21 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। लेकिन शादी के बाद पति ने ऑडी कार और व्यापार के लिए 50 लाख रुपये की मांग की। जब मांग पूरी नहीं हुई तो उसकी पिटाई की जाने लगी। ससुरालीजन बार-बार कहते रहते हैं कि शादी में उन्होंने बेटे के हाथ में एक करोड़ रुपये कैश नहीं दिए थे।
पीड़िता ने शादी समारोह के खर्च का विस्तृत विवरण दिया है। उन्होंने बताया कि रिश्ता पक्का होने पर 4 अप्रैल 2021 को हल्दीराम रेस्टोरेंट में 25 हजार रुपए खर्च किए गए। फिर, 15 जुलाई 2021 को होटल डबल ट्रीवाय हिल्टन में रिंग सेरेमनी आयोजित की गई, जिसमें 5 लाख 20 हजार रुपए खर्च हुए। पहले ही दिन, 12 जुलाई को ससुरालीजनों को 25 लाख रुपए के सोने के जेवरात दिए गए। रिंग सेरेमनी में, पति के हाथ में 41 लाख रुपए नगद रखे गए थे और इसके अलावा चार लाख रुपए के कपड़े और बर्तन खरीदे गए। 20 जुलाई को लगन कार्यक्रम के लिए, 80 हजार रुपए का खर्च कपड़ों के लिए किया गया और पति की चेन और अंगूठी के लिए 1.55 लाख रुपए तथा सास की गले की चेन के लिए 1.35 लाख रुपए भुगतान किए गए। 26 नवंबर को शादी के लिए पश्चिमपुरी में वैली मैरिज होम बुक किया गया, जिसका खर्च 3 लाख रुपए था। दावत में 1500 मेहमानों के लिए 24 लाख रुपए खर्च किए गए। इस तरीके से, यह सभी खर्च मिलाकर कुल मात्रा 1 करोड़ 20 लाख 85 हजार रुपए था। |
ससुर पर लगाए गंभीर आरोप
पीड़िता ने अपने ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें शराब पिलाने और ज़बरदस्ती अश्लील हरकतें करने का आरोप शामिल है। पति द्वारा उन पर घरेलू हिंसा की गई और उन्हें जबरन कागजों पर हस्ताक्षर कराने का प्रयास किया गया। सभी ने एक दिन मिलकर उनके साथ मारपीट की, जिसके परिणामस्वरूप उनकी गर्दन दबाई गई और वह बेहोश हो गई। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया है कि वर्तमान में घटना की जांच की जा रही है और कार्रवाई तब होगी जब सभी तथ्यों पर आधारित निष्कर्ष निकाले जाएंगे।