3 साल से होमगार्ड कमांडेंट से अवैध संबंध, व्हाट्सएप चैट में साजिश के सबूत |
सूर्योदय भास्कर,बरेली। किसी ने ठीक ही कहा है कि रिश्ते बराबरी वाले ही चलते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण बरेली में तैनात एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके सफाईकर्मी पति आलोक मौर्या हैं। पीड़ित पति ने अपनी पीसीएस अधिकारी पत्नी पर गैर मर्द से अफेयर होने और साथ ही अपने प्रेमी के साथ उसकी हत्या की साज़िश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। एसडीएम का प्रेमी मनीष कुमार गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात है।
मूल रुप से आजमगढ़ निवासी पीड़ित पति प्रतापगढ़ में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। 2010 में बनारस की एक युवती से उसका विवाह हुआ। विवाह उपरांत उसने अपनी पत्नी को इलाहाबाद में पीसीएस की तैयारी कराई जिसके फलस्वरूप वो 2015 में चयनित भी हुई और एक सम्मानित प्रशासनिक पद हांसिल किया। उसी वर्ष उसने दो जुड़वां बेटियों को भी जन्म दिया। उसके बाद पीसीएस ज्योति कई ज़िलों में पोस्टेड रहीं और वर्तमान में बरेली बतौर एसडीएम तैनात हैं। प्रशासन की चकाचौंद के अंतर्गत 2020 में वो होमगार्ड कमांडेंट के संपर्क में आई और पति से दूर होती चली गई। इसके साथ ही एसडीएम ने अपने पति समेत ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न का केस भी कर दिया।
पति की शिकायत पर डीजी होमगार्ड वीके मौर्या ने प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को जांच सौंपी है। अधिकारीयों के मुताबिक, कमांडेंट मनीष कुमार चरित्रहीन है और पहले भी अन्य महिलाओं के साथ अफेयर के प्रकरण सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही कमांडेंट का एक महिला होमगार्ड के साथ अफेयर भी हुआ था, जिसकी शिकायत की गई थी। उस पर लखनऊ की एक युवती के साथ आर्य समाज पद्धति से विवाह करने का भी आरोप लग चुका है। पीड़ित पति ने अपने शिकायती पत्र में दोनों के बीच हुई कुछ व्हाट्सएप चैट और होटल में ठहरने की जानकारी भी दी है।
फिलहाल यह मामला चारो ओर चर्चा का विषय बना हुआ है। कौन कितना सही है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन आप लोग अपनी राय ज़रूर दे नीचे दिए पोल में:-