11 ट्रेनों का संचालन रद्द, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ तैनात

यूथ इंडिया। बिपरजोय तूफान के कारण राजस्थान में भारी बारिश जारी है। सोमवार को जयपुर मौसम केंद्र ने टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, दौसा, सवाईमाधोपुर, करौली में भारी बारिश की संभावना जताई है। अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, धौलपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कई जिलों में पिछले 24 घंटों में बारिश हुई है। कुछ स्थानों पर 300 मिमी यानी 12 इंच से भी अधिक बारिश हुई है। पाली, जालोर, बाड़मेर और सिरोही में बाढ़ की स्थिति है। अब तक राज्य में बाढ़ और बारिश से 7 लोगों की मौत हो चुकी है।

अजमेर का सबसे बड़ा जेएलएन हॉस्पिटल

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, 19 और 20 जून को बिपरजोय का असर भरतपुर, कोटा संभाग में रहेगा। चक्रवात और कमजोर होकर डिप्रेशन से लो प्रेशर एरिया में कन्वर्ट होगा। चक्रवात अभी 10 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-पूर्वी दिशा में बढ़ रहा है।

चक्रवात के कारण सबसे अधिक बारिश जालोर में हुई। इस दौरान (17 जून सुबह 8:30 बजे से 18 जून शाम 8:30 बजे तक) यहां 456 मिमी यानी 18 इंच पानी बरसा। वहीं, आहोर में 471, भीनमाल में 217, रानीवाड़ा में 322, चितलवाना में 338, सांचौर में 296, जसवंतपुरा में 332, बागोड़ा में 310 और सायला में 411 मिमी बारिश का रिकॉर्ड बना। इसके परिणामस्वरूप जालोर में स्थिति अधिक बेकाबू हो गई है। हजारों लोगों को एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की सहायता से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।

फोटोज में देखिए बिपरजॉय से बिगड़े हालात…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here