4 जिलों के पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी बदले, आकाश कुलहरी बने ज्वाइंट कमिश्नर लखनऊ

यूथ इंडिया। योगी सरकार ने रविवार रात को 8 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। चार जिलों में स्थित पुलिस कमिश्नरों को स्थानांतरित किया गया। इसके साथ ही, नीलाब्जा चौधरी को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट से कानपुर नगर कमिश्नरेट में तैनात किया गया है। लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात नीलाब्जा चौधरी की जगह प्रयागराज अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट के आकाश कुलहरी को सौंप दी गई है। लखनऊ में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के पवन कुमार को पुलिस उपायुक्त प्रयागराज बनाया गया है।

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में तैनात रवि शंकर छवि को लखनऊ कमिश्नरेट में भेज दिया गया है। लखनऊ पुलिस उपमहानिरीक्षक अमित वर्मा को कानपुर नगर में स्थित अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट में तैनात किया गया है। लखनऊ में पुलिस उपमहानिरीक्षक भष्ट्राचार में तैनात बबूल कुमार को गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट भेजा गया है।

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में सुनीति को पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, प्रयागराज कमिश्नरेट में पवन कुमार को पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात किया गया है। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में नया एसीपी तैनात किया गया है। बबलू कुमार को गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

पढ़ें पूरी सूची

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here