फाइनल मैच में लेबनान को हराया, सुनील छेत्री और चांगते ने किये गोल |
सूर्योदय भास्कर। भारतीय फुटबॉल टीम ने रविवार को कलिंगा स्टेडियम में आयोजित इंटरकॉन्टिनेंटल कप अपने नाम कर लिया। लेबनान के सामरिकों को 2-0 से हराकर भारत ने फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की। यह 5 साल बाद भारत की जीती हुई इंटरकॉन्टिनेंटल ट्रॉफी है। भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने 46वें मिनट में और यंग विंगर लल्लिंज़ुआला चांगते ने 66वें मिनट में गोल दागा।


भारत ने दूसरी बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया है। यहां तक कि इंटरकॉन्टिनेंटल कप अब तक सिर्फ तीन बार ही आयोजित हुआ है। पहली बार यह प्रतियोगिता 2018 में आयोजित की गई थी। भारत इसे संचालित करने वाला देश है। हर साल, इस प्रतियोगिता में तीन टीमों को शामिल किया जाता है। ग्रुप में खेलने के बाद, शीर्ष 2 टीमें फाइनल मुकाबला खेलती हैं।