जीर्णोद्धार के नाम पर कराया जा रहा था निर्माण कार्य, प्रशासन ने लिया संज्ञान |
न्यायालय की अनुमति के बिना निर्माण न कराने का आदेश |
फर्रुखाबाद। नगर के बीचों बीच मोहल्ला जोगराज में स्थित प्राचीन जैन मंदिर के भवन में हो रहे निर्माण कार्य को सर्वकार की शिकायत पर नियत प्राधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट ने रुकवा दिया। नियत प्राधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षो की बात समझने के बाद बिना किसी सक्षम न्यायालय की अनुमति, मंदिर के किसी भी हिस्से में कोई निर्माण कार्य नहीं कराया जा सकता। उन्होंने इस संदर्भ में लिखित आदेश पारित किए। जिसका अनुपालन करते हुए पुलिस ने मंदिर के जिम्मेदार जैन समाज के लोगों के साथ पहुँचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया।
बताते चले कि मंदिर के सर्वकार प्रवीन कुमार जैन ने शिकायत की थी कि मंदिर पर कब्ज़े की नियत से मंदिर के पुराने किराये दार किशन सरन मिश्रा की पुत्री गायत्री मिश्रा जीर्णोद्धार के नाम पर निर्माण कार्य करा रही है। जिससे जैन धर्मांलंबियों में आक्रोश है।
किशन सरन को मंदिर की देखरेख के लिए उन्होंने दिल्ली में होने के चलते रख दिया था। कालांतर में किशन सरन की मृत्यु हो गयी। उनकी पुत्री गायत्री मिश्रा अब भी भवन में रह रही हैं और मंदिर के जीर्णोद्धार के नाम पर निर्माण कार्य करा रही हैं । वहीं गायत्री देवी ने अपना पक्ष रखा था कि कोई जनहानि न हो इसके लिए धन्नी वाले लेंटर को पक्का करा रही हैं। नगर मजिस्ट्रेट ने जाँच ईओ को सौंपी और रिपोर्ट मिलने के बाद बिना सक्षम न्यायालय की अनुमति के निर्माण कार्य न कराने का आदेश दिया। जिसके अनुपालन में पुलिस ने पहुँचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया।
अन्य खबरें







