विधान परिषद सदस्य ने सपा व बसपा पर साधा निशाना, गिनाई मोदी सरकार के नौ वर्ष की उपलब्धियां

कायमगंज,फर्रुखाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा सुशासन व गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूरे होने पर विधान परिषद सदस्य व भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने शनिवार को सीपी गेस्ट हाउस के सभागार में देश की रक्षा व सुरक्षा को लेकर कहा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान व चीन हमे पहले आंखे दिखाते है। आज मोदी सरकार में हाल ये है हमारे सैनिक चीनी सेना को खदेड़ रहे है।

भारत दुनिया के शक्तिशाली देशों में गिना जाता है। रूस व यूक्रेन की जंग पर एमएलसी श्री द्विवेदी ने कहा पूरी दुनिया पीएम नरेंद्र मोदी पर आंखे लगाए है। यदि इस मसले में भारत देश के प्रधानमंत्री मध्यस्थता करेंगे तो दोनों देशों के बीच समन्वय बनेगा जिस से विश्व में शांति कायम रहेगी। उन्होंने कोरोना काल के समय को भी याद दिलाया और कहा भारत देश ने सबसे पहले वैक्सीन तैयार कर अपने देश के नागरिकों को सुरक्षित किया। वही दूसरे मुल्कों को भी वैक्सीन दी।
उन्होंने सपा बसपा पर निशाना साधा और कहा पहले के नेता भ्रष्टाचार, दलाली में लिप्त रहते थे आज ऐसा नहीं है और पारदर्शिता बरती जा रही है। आज राशन की कालाबाजारी नही हो रही है। बिजली की आपूर्ति बेहतर हो रही है। नौकरी में रिश्वत खोरी खत्म हो गई है। विधान परिषद सदस्य ने राम मंदिर व 370 को लेकर भी अपनी बात दमदारी से रखी।
महिला पहलवानों के पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कमेटी गठित हुई है, एफआईआर भी दर्ज हुई है। जांच चल रही है। कायमगंज में शत्रु संपत्ति मामले में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में जिला प्रशासन से बात करेंगे और प्रदेश स्तर पर भी इस मामले को संज्ञान में डालेंगे। कोई भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। वही अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी समस्या है। वह स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से बात करेंगे। वार्ता के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर विकास शर्मा, अवनीश चतुर्वेदी, राजमंगल दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here