ढहाए गए चार मकान, न्यायालय में चल रहा था मुक़दमा

यूथ इण्डिया,फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेश पर विकास खण्ड क्षेत्र के गांव पूरनपुर में बुलडोजर की गरज से लोगों के कान खड़े हो गये। राजस्व विभाग की टीम ने पहुंचकर रेखांकित किये गये मकानों को पीले पंजे से ढहा दिया। बतातें है कि मकान चकरोड पर कब्जा कर बनाये गये थे। जिन पर जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में मुकदमा चल रहा था।
विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पूरनपुर की गाटा संख्या 79 में बने चार मकान जिन पर चकरोड की भूमि पर कब्जा कर बनाये जाने को लेकर मुकदमा चल रहा था। बतातें है कि यह मकान चकरोड का अतिक्रमण कर बनाये गये थे। ग्रामीणों ने मुकदमा दायर किया जिसकी सुनवाई जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में हो रही थी। उस पर फैसला लेते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मकानों को ढहा दिया।
आदेश दिये तो राजस्व टीम बुलडोजर के साथ पूरनपुर पहुंच गई और चारों मकानों को पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया गया। ओमपाल पुत्र कंचन, गोविन्द पुत्र रहीस पाल, सोनू पुत्र बाबू, अनिल पुत्र रघुवीर के मकानों को ध्वस्त किया गया। राजस्व की टीम में लेखपाल प्रवीण माथुर, अजीत गुप्ता, अनुभव पाण्डेय, अमित प्रताप, कानून गो संजीव भदौरिया, नायव तहसीलदार हर्षित सिंह ने पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचकर मकानों का ध्वस्तीकरण कराया।
जिलाधीश द्वारा की गई इस कार्यवाही को देखते हुए अवैध कब्जेदारों के होश उड़ गये। उन्हें यह भय सताने लगा है कि अब उनकी बारी तो नही। योगीराज में एक ओर बड़े बड़े माफियाओं का अंत हो गया तो वहीं दूसरी ओर सरकारी जमीन को कब्जा करने बाले लोगों पर प्रशासन की टेडी नजर बनी हुई है। जिला प्रशासन की यह कार्यवाही जारी रहेगी।

बुलैरो व ई रिक्शा की टक्कर में पांच घायल एक की मौत, मचा कोहराम

कमालगंज। गांव सिंगुरापुर निवासी शिवराम ने पुलिस को बताया कि वह बीती रात समय करीब 10 अपने ई रिक्शा पर बैठकर गांव के ही अरुणजीत, जीतेंद्र, सरिता के साथ सुरापुर, गुरसहायगंज जा रहा था। तभी फर्रुखाबाद की तरफ से आ रही बुलोरो ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे ई रिक्शा चालक जितेन्द्र व अरुण, सरिता, शिवरतन, सभी निवासी सिंगुरापुर बुलैरो चालक कुलदीप निवासी गदनपुर, देवराजपुर घायल हो गए।

मौके पर चीखपुकार सुनकर अन्य लोग आ गए। जिन्होंने पुलिस को सूचना दी व एम्बुलेंस को फोन कर घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। गम्भीर रूप से घायलो को लोहिया अस्पताल रिफर किया गया। जहाँ पर इलाज के दौरान ई रिक्शा चालक जितेन्द्र उम्र 40 वर्ष की मौत हो गई। उसकी मौत से पत्नी मीना देवी माँ मूलादेवी का रोरोकर बुरा हाल है। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़े भाई ओमकार, बालकराम व मृतक की दो पुत्रियां, बड़ी पुत्री ज्योति, तथा छोटी बेटी परी व पुत्र आशु का रोरोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया मृतक के भाई की तरफ से तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here