यूथ इण्डिया संवाददाता,फर्रुखाबाद। भारी गर्मी के कारण जन जीवन बेहाल बना हुआ है। सुबह उठते ही पारे में आने वाला उछाल समय के बढ़ते बढ़ता ही चला जाता है और दोपहर के समय गर्मी के रिकार्ड टूट रहे हैं। पसीने-पसीने होता आम जनमानस तेज धूप के चलते बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाते।
दोपहर में बाजारों में पसरा सन्नाटा गर्मी की बेइंतहा पर मोहर लगा रहा है। ऐसे में शीतल पेयों की बिक्री काफी बढ़ गयी है। सिकंजी, नीबू पानी आदि से लोग अपना गला तर कर रहे हैं । बावजूद इसके गर्मी पीछा ही नहीं छोड़ती है। घरों में लगे पंखे, कूलरों से लपट सी निकल रहीं हैं। सुबह से लेकर शाम तक धूप की तपिश में तपकर गर्म हो गयी दीवारें घरों को रात में भी ठंडा नहीं होने देती।

असमय बिजली के कारण धरना देती आम जनमानस (कायमगंज)

उमस भरी गर्मी का यह आलम ना काबिले बर्दाश्त होता जा रहा है। ऐसे में संक्रामक रोक फैलने की संभावनाएं भी प्रबल हो गयी हैं। शाम होते-होते बिजली की आवाजाही लोगों को बेचैन किए हुए हैं। दिन में सूरज और आधी रात के में बाद तक होने वाली बिजली की आँखे मिचोली से जनमानस की नींदे हराम हो गयी हैं। बिजली विभाग के संविदा कर्मी आधी रात तक फाल्ट ही संभालते रहते हैं। भीषण गर्मी में इर्नटर के सहारे लोग राहत लेने के प्रयास में दिखते हैं लेकिन तपन है कि पीछा ही नहीं छोड़ती।

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here