मोहम्मदाबाद। थाना क्षेत्र के गांव मौधा में बुधवार रात चोरों ने एक घर से लाखों का माल चोरी कर लिया। थाना क्षेत्र के गांव मौधा निवासी क्षितिज राठौर 14 जून की रात अपनी मां मिथिलेश देवी के साथ दो मंजिल मकान की छत पर सो रहे थे तभी किसी समय मौका पाकर अज्ञात चोर कुंडी को कटर से काटकर घर के अंदर घुस गए। चोरों ने घर के अंदर रखी अलमारी और बक्से तोड़कर सोने चांदी के जेवरात निकाल लिए।


गुरुवार सुबह घटना की जानकारी हुई तो आसपास के लोगों को जानकारी दी। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होने लगे। क्षितिज राठौर ने बताया चोर 225000 नगद तथा करीब ढाई लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए। क्षितिज राठौर ने चोरों के विरुद्ध थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल कर चोरी का पता लगाया जा रहा है।
अन्य खबरें









