यूथ इंडिया। तरकुलवा क्षेत्र, देवरिया में छोटी गंडक नदी में स्नान करने गईं चार महिलाएं और दो युवकों की डूबकर मौत हो गई। हादसे में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की जान जा चुकी है। एक किशोरी की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

दुर्घटनास्थल पर लगी भीड़

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना गंडक नदी में नौका पलटने से हुई। सभी सवार यात्री डूबने लगे। इसके पश्चात जब नदी के किनारे के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तत्परता से मदद प्रदान की, लेकिन दुर्भाग्यवश तब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी थी। एक किशोरी को बचा लिया गया है और उसका इलाज जारी है। मृतकों में पचरुखिया कंचनपुर की रहने वाली आशिया पत्नी मजहर अंसारी और रामपुर अवस्थी गांव की रहने वाली आशिया खातून पत्नी महमूद, सकीना पत्नी सहाबुददीन के अलावा पचरुखिया गांव के रहने वाले टिंकू अंसारी, जीशान पुत्र अजीजुद्दीन शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here