बिजली विभाग के खिलाफ की नारेबाजी, बैठे धरने पर |
यूथ इण्डिया संवाददाता,कायमगंज। कायमगंज, ग्रामीण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पटरी से उतरने पर गुस्साए गांव मुड़ौल, बराबिक, लखनपुर, बहलोलपुर जौरा, करीमनगर, पैथान, पितौरा, रायपुर खास, रामनगर आदि के एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीण बुधवार को रूटौल बिजली घर पर जा पहुंचे जहां उन्होंने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीण उपभोक्ताओं का कहना है कि 24 घंटे में केवल 3 से 4 घंटे ही बिजली आपूर्ति मिल पा रही है। वह भी ट्रिप के साथ में बार बार आती जाती है। उनकी मक्का, मूंगफली, मूंग आदि की फसल पानी के अभाव में नष्ट हो रही है।
किसानों ने कहा कि 3 दिन पहले भी प्रदर्शन किया था, जिस पर एक्सईएन ने 3 दिन का समय मांगा था और कहा था कि उन लोगो की समस्या का समाधान होगा लेकिन 3 दिन बीतने के बाद भी विद्युत सप्लाई का वही हाल है, जिससे फसलें तबाह हो रही हैं। किसानों का कहना है कि यदि फसलें ही तबाह हो गई तो वह बिजली का बिल सहित अन्य खर्चे कहां से पूरे करेंगे। वह बर्बाद हो जाएंगे। इधर एक्सईएन किसानों उपभोक्ताओं को समझाते रहे लेकिन किसानों का कहना है कि अब जब उन्हें सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति मिलेगी तभी वह प्रदर्शन समाप्त करेंगे। प्रदर्शन की जानकारी पर पहुंचे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल ने भी काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान नही माने।
बोले एक्सईएन, दस दिन में हल होगी समस्या
एक्सईएन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का धरना समाप्त हुआ। एक्सईएन ने बताया की 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर के लिए लिखा जा चुका है। हफ्ता या दस दिन के अंदर ट्रांसफार्मर यहां आ जाएगा और इसके बाद लोड डिवाइड कर दिया जाएगा इसके बाद प्रदर्शनकारी धरना समाप्त कर वापस लौट गए। बताया कि इस भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल बना हुआ है।
अन्य खबरें





