प्रतिभा को तलाशने और तराशने की जिम्मेदारी समाज की: उपाध्याय
दो टॉपरों को एक-एक लाख व 19 मेधावियों को 21-21 हजार रुपये की चेक देकर प्रभारी मंत्री ने किया उत्साहवर्धन

यूथ इण्डिया संवाददाता,फर्रुखाबाद। हाईस्कूल व इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं को शासन की योजना के अन्तर्गत प्रभारी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने प्रतीतात्मक चेक व टेबलेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य कामना की। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव सहित जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण मेधावी 02 राज्य स्तरीय मेधावी छात्रों को एक-एक लाख का चेक, मेडल, प्रशस्ति पत्र, टेबलेट एवं 19 मेधावी छात्र/छात्राओं को प्रति छात्र रू0 21000/- का चेक, मेडल, प्रशस्ति पत्र, टेबलेट आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बताया गया कि पुरूस्कार की धनराशि सीधे मेधावी छात्र/छात्राओं के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है। मेधावी छात्र सम्मान समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि सबसे पहले बधाई उन छात्र/छात्राओं को जिन्होंने पठन पाठन कार्य में यह मुकाम हासिल किया है और सेल्यूट इनके माता-पिता को जिन्होंने अपने बच्चों को इस काबिल बनाया है।

मेधावी छात्र छात्राओं को प्रदेश एवं जनपद स्तर पर एक अलग पहचान व सम्मान मिले इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश एवं समस्त जनपद स्तर पर आज मेधावी छात्र/छात्रा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रतिभा को तलाशना और तराशने की जिम्मेदारी समाज के लोंगों की है। यदि कोई बच्चों गरीब है और प्रतिभाशाली है तो उसकी आर्थिक मदद करने का कार्य करें। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि शिक्षक अपने विद्यालयों में शिक्षक बनकर नहीं गुरू बनकर अपने छात्र छात्राओं को शिक्षा प्रदान करें और उन्हें दिशा और संस्कार देने का कार्य करें। कैसे इनके अन्दर मानवीय गुण विकसित हो इस पर कार्य करें। शिक्षक अपने आचरण को बदले।

उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी और कहा कि आप सभी मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें और आगे बढ़े। देश के विकास एवं राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। समाज के प्रति आपकी जो जिम्मेदारी है उन्हे निभायें। कार्यक्रम में विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, जिला विद्यालय निरीक्षक, संबंधित अधिकारी, मेधावी छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here