18 प्रस्तावों में दो पर असहमति ,16 प्रस्ताव हुए पास
सभासद बोले: नालों की सफाई व्यवस्था कराई जाए पूर्ण

कायमगंज,फर्रुखाबाद। नगर पालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन की शपथ के बाद न.पा. सभागार में पहली बोर्ड बजट बैठक नगर पालिका चेयरमैन डॉ. शरद गंगवार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चेयरमैन ने कहा उनका उद्देश्य नगर को विशेष प्रकार से बेहतर बनाना है। जो भी धन शासन से आयेगा। उसका एक एक हिसाब रखा जाएगा। इसका सारा हिसाब सभासद भी ले सकते है। धन विकास कार्यों में लगाया जाएगा।
इस दौरान 18 बिंदुओ से संबंधित प्रस्ताव को पढ़कर सुनाया गया, जिसमे 29 करोड़ 33 लाख 80 हजार का अनुमानित बजट पेश किया गया। जिसमे चर्चा हुई। इसके अलावा अन्य प्रस्ताव में बरसात से पहले नालों की सफाई, ठेकेदारों के रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क निर्धारित करने, नगर सीमा क्षेत्र के अंतर्गत सभी भवनों को पालिका में अंकित कराने, वार्ड का पंचवर्षीय सर्वे कराए जाने, नगर पालिका सीमा के तहत जो भी भवन अपंजीकृत स्टांप द्वारा क्रय विक्रय किए गए है। उन्हे पालिका के वित्तीय स्तर को सुधारने के लिए अंकित किए जाने पर विचार हुआ।

वही शहरी अंत्येष्टि स्थल योजना से अनुदान के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने पर विचार किया गया। जिसमे सभासदों ने सहमति जताई। इसके अलावा जब नगरीय क्षेत्र में होने बाली प्लाटिंग के नक्शे प्रमाणित कराए जाने व उसकी अनुमति न.पा. से लिए जाने व न.पा. सीमा क्षेत्र के अन्तर्गत भवनों से कूड़ा कलेक्शन हेतु दो रुपए रोजाना प्रति घर पर लेने के प्रस्ताव पर सभासदो ने विरोध दर्ज किया। इस पर दोनो प्रस्ताव पास नहीं हो सके और अगली बैठक में रखने पर कहा गया।
सभासदों ने कहा बोर्ड फंड के कार्य सभी सभासदों के संज्ञान में होने चाहिए। हर महीने बोर्ड की बैठक हो। नालों की सफाई अच्छी तरह हो। इस दौरान ईओ डीडी सिंह, लेखाकार रामभवन यादव, जेई मिथुन कुमार, सभासद रामकिशोर उर्फ झगडू यादव, लक्ष्मी यादव, मोआफताब हुसैन, शाहिद मियां, रवेन्द्र कुमार, शशी, सुनील गुप्ता, सौम्या गुप्ता, पूजा शुक्ला, मो. हाशिम, राहुल यादव, विक्रान्त वर्मा, राहत अली, प्रमोद शर्मा, स्वाती, गीता देवी, उत्तम,अवनीश कुमार आदि सभासद मौजूद रहे।

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here