कार्यक्रम में नितिन गडकरी के साथ मुख्यमंत्री योगी के साथ ही मंत्री व अन्य प्रतिनिधि रहे मौजूद

लखनऊ,यूथ इंडिया। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रतापगढ़ क्षेत्र में 2,200 करोड़ रुपये की 5 और देवरिया में 6,215 करोड़ रुपये की 5 एनएच परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

श्री गडकरी ने बताया कि इन परियोजनाओं में सबसे महत्वपूर्ण है प्रतापगढ़ से सुल्तानपुर तक बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 330 के 43 किलोमीटर का चौड़ीकरण, जो अयोध्या को अब प्रयागराज से सीधे प्रतापगढ़ जाने में कम समय लगाएगा। इसके अलावा, प्रतापगढ़ में 309 करोड़ रुपये की लागत से 14 किलोमीटर बाईपास का निर्माण भी शुरू होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर 27 करोड़ रुपये की लागत से सड़क सुरक्षा कार्य किया जाएगा, जिसमें स्ट्रीट लाइट और बस शेल्टर भी शामिल होंगे।

देवरिया परियोजना के बारे में बताते हुए श्री गडकरी ने बताया कि देवरिया में 1750 करोड़ रुपये की लागत से 22 किलोमीटर का 4-लेन बाईपास अगस्त 2023 में सम्पन्न होगा। इन परियोजनाओं से देवरिया और गोरखपुर के पिछड़े क्षेत्रों को लाभ पहुंचेगा और इससे बिहार के साथ संपर्क भी मजबूत होगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के माध्यम से नए विकास के मार्ग बना रहे हैं। इन परियोजनाओं के माध्यम से उत्तर प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा और नए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here