फर्रुखाबाद। नक्श थिएटर के कलाकारों ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोशिएशन के बैनर तले आयोजित 68वें ड्रामा एण्ड डांस कंपटीशन में प्रतिभाग कर बेस्ट कॉन्सलेशन अवार्ड जीतकर जनपद का नाम रोशन किया। शिमला में 6 जून से 10 जून तक चले 68वें ड्रामा एण्ड डांस कंपटीशन के मुख्य अतिथि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मुजूद रहे।
जिले की रंगमंचीय संस्था नक्श थिएटर के कलाकरों द्वारा विश्व प्रसिद्ध गेयटी थिएटर में कामेडी नाटक टैक्स फी एंटरटेनमेंट खेल कर खूब धूम मचाई जिससे दर्शक लोट पोट हुए और जमकर ठहाके लगाते रहे। नाटक का शानदार अभिनय देखकर निर्णायक मण्डल ने परिणाम घोषित कलाकारों को बेस्ट कामेडी नाटक कॉन्सलेशन अवार्ड से नबाज़ा। नाटक का निर्देशन कर रहे एक्टर डायरेक्टर अमित सक्सेना को जाने माने फ़िल्म कलाकार रोहितास्व गौर ( भाभी जी घर पर हैं के मनमोहन तिवारी) और उनकी पत्नी डॉक्टर रेखा गौर व टीम द्वारा बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेता का प्रथम पुरस्कार दिया गया।
रोहितास्व गौर ने पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा की हमारी संस्था पिछले 68 वर्षो से लगातार नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन करती चली आ रही है। इस बार ड्रामा एण्ड डांस कंपटीशन में कई राज्यों से कलाकरों ने हिस्सा लिया है उन्होंने नक्श थिएटर के डायरेक्टर अमित सक्सेना के अभिनय की सराहना करते हुए कहा कि अमित सक्सेना एक बेहतरीन अभिनेता है।
शिमला से अवार्ड पाकर लौटे अमित सक्सेना ने बताया कि हमने चन्द्र शेखर फँसलकर द्वारा लिखित नाटक टैक्स फ्री एंटरटेनमेंट खेला था। नाटक का निर्देशन मैने स्वयं किया। नाटक के मुख्य पात्र में सदाशिव काले विशाल सिंह बैराइच, पंढरपुर धीरज मौर्या बैराइच, जगताप अमित सक्सेना, मास्टर राज गौरव पाण्डेय, पेंडसे दिलीप कश्यप, सोनावने सत्या, आरजे की भूमिका शैली दिवाकर ने निभाई। म्यूजिक पर शैली दिवाकर, लाइट पर मनोज कश्यप, मेकअप नेहा सक्सेना, ड्रेस सन्ध्या पाण्डेय, बैक स्टेज पार्थवी पाण्डेय, पोस्ट दिलीप कश्यप ने डिजाइन किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here