बड़ी तादाद में धरने में शामिल हुए ऑउट सोर्सिंग कर्मचारी, बोले भविष्य का सवाल |
यूथ इण्डिया संवाददाता,फर्रुखाबाद। महामारी कोविड-19 के अन्तर्गत नियुक्त किए गए ऑउट सोर्सिंग कर्मचारियों को एनएचएम के अन्तर्गत रिक्त पदों पर समायोजित करने की माँग को लेकर ऑउट सोर्सिंग कर्मियों ने जिलाधिकारी को माँग पत्र सौंपने के पूर्व धरना प्रदर्शन किया व नारेबाजी करते हुए मुख्यालय पहुँचे।
कर्मचारियों का कहना था कि कोरोना जैसी गम्भीर समय में उन्होंने जनमानस को महामारी से मुक्ति दिलाने में अपना योगदान दिया। अब उन्हें सेवा से अलग किया जा रहा है। जो कि किसी भी कीमत पर उचित कदम नहीं है।
दिए गए ज्ञापन में ऑउट सोर्सिंग कर्मियों ने कहा कि जब स्वास्थ्य कर्मी कोरोना जैसी विकट महामारी में हाथ खड़े कर गए तब ऑउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने अपनी जान पर खेलकर कोरोना से मुकाबला किया और जनमानस की सेवा की। जून के बाद ऑउट सोर्सिंग कर्मियों को हटाए जाने की बात की जा रही है। जिससे यह कर्मचारी खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
ऑउट सोर्सिंग कर्मियों को एनएचएम के अन्तर्गत रिक्त पदों पर समायोजित किया जाए। ताकि एक सैकड़ा से अधिक परिवारों पर प्रभाव न पड़े। अब नियुक्ति के बाद से अब तक 130 ऑउट सोर्सिंग कर्मचारी सेवाएं देते चले आ रहे हैं। इन्हें हटाने के स्थान पर समायोजित करने की माँग ज्ञापन के माध्यम से की गई। ज्ञापन देने वालों में अमित कुमार, अर्चना चौहान, अंजलि, करन, मुकेश, अंकित, आकाश, राजेश, अखिलेश, वीर पाल सहित कई कर्मचारी शामिल रहे।


नर्स की हालत बिगड़ी फर्रुखाबाद। ऑउट सोर्सिंग कर्मचारियों के धरने के दौरान जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपने के बाद नवाबगंज सीएचसी में तैनात स्टाफ नर्स पूजा सक्सेना पत्नी राजीव निवासी आगरा रोड मैनपुरी की अचानक हालत बिगड़ गई। जिसके बाद पूजा को तत्काल एंबुलेंस द्वारा लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। |
अन्य खबरें







