भाजपा अध्यक्ष के पुत्र सहित तीन पर हत्या का आरोप, पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट

यूथ इण्डिया संवाददाता,मोहम्मदाबाद। समर पम्प पर सो रहे पिता पुत्र के साथ दबंगों ने मारपीट की। पिता को छत से फेंक दिया और पुत्र को पकड़ ले गए। खोजने पर पुत्र का शव पेड़ से लटकता मिला। पिता ने पुत्र की हत्या कर शव को लटकाए जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता के पुत्र सहित तीन के विरूद्ध पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
घटना क्रम के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रैसेपुर निवासी रावेन्द्र सिंह अपने 27 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के साथ अपनी समर पम्प की छत पर लेटे हुए थे। उसी दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष मानसिंह का पुत्र अतुल कुमार, मोरपाल का पुत्र रघुवीर, मौजी लाल का पुत्र सरनाम आए और गाली गलौज करने और रावेन्द्र के साथ मारपीट कर दी, जिससे रावेन्द्र के तीन दाँत टूट गए। आरोपी आदित्य को पकड़ ले गए। जिसकी सूचना रावेन्द्र सिंह ने डायल 112 पुलिस को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुँची लेकिन आदित्य का कोई सुराग नहीं मिला। मौके पर पुलिस को एक मोबाइल मिला जिसे वह अपने साथ ले गई। उधर परिजनों ने आदित्य की खोजबीन शुरू कर दी।

सोमवार की सुबह आदित्य का शव गाँव से कुछ दूरी पर खड़े आम के पेड़ पर लटका मिला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर पहुँचे सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार, कोतवाल अमर पाल फोर्स सहित फील्ड युनिट को लेकर मौके पर पहुँचे व जाँच पड़ताल की। मृतक आदित्य के पिता रावेन्द्र सिंह ने दी गई तहरीर में भाजपा नेता मानसिंह के पुत्र अतुल समेत रघुवीर पुत्र मोरपाल, सरनाम पुत्र मौजी लाल के विरूद्ध तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। वहीं आदित्य के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सीओ ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है।

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here