पुल के शिलान्यास के दौरान लोक निर्माण मंत्री को न.पं. अध्यक्ष ने किया था सम्मानित |
यूथ इण्डिया संवाददाता,कमालगंज। नगर पंचायत की नवनियुक्त निर्दलीय चेयरमैन राजबेटी शंखवार के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं को उस समय विराम मिल गया जब उन्होंने यूथ इण्डिया से बात में कहा कि तमाम वर्षों के प्रयासों के बाद भाजपा ने हरदोई व कमालगंज को जोड़ने वाला पुल क्षेत्र को दिया। इस कारण वे लोक निर्माण मंत्री को सम्मानित कर भाजपा को धन्यवाद ज्ञापित करने गयी थीं। वे भाजपा में शामिल होने नहीं गई थीं। शनिवार को लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कमालगंज गंगा नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया था। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष राजबेटी शंखवार मंत्री का स्वागत करने गयी थीं।
उनके स्वागत में जाने से अचानक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया कि नगर पंचायत अध्यक्ष भाजपा में शामिल हो गयीं। इन चर्चाओं को विराम देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष राजबेटी शंखवार ने कहा कि पुल का शिलान्यास क्षेत्र वासियों के लिए काफी खुशी की बात है। इस पुल के निर्माण से काफी विकास होगा। हरदोई और फर्रुखाबाद के बीच महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि वह निर्दलीय चुनाव जींती है और वह निर्दलीय रूप में ही अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपना कार्य करेंगी और सबके भले की बात सोचती रहेगीं। किसी भी दल से जुड़कर वे अपने सेवा कार्यों को संकुचित नहीं करना चाहती। उन्होंने सीएम योगी, लोक निर्माण मंत्री, क्षेत्रीय विधायक का भी आभार जताया और विकास कराने की बात कही।
अन्य खबरें



