पत्नी ने थाने पर सुनवाई ना होने के बाद लगाई डीसीपी विकास कुमार से गुहार |
आगरा। थाना कमला नगर की रहने वाली महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसका पति अपनी पत्नी के अश्लील पोस्टर बाहर चिपकाता है जिस से उसकी बदनामी हो सके।
बता दे की थाना मामला थाना कमला नगर के अंतर्गत का है जहाँ राजकुमारी गुप्ता अपने पति से अलग होकर अपनी सोलह साल की बच्ची के साथ अलग रहती है, क्योंकि उसका पति कामचोर और अपराधी किस्म का है। वो दिन रात सट्टा और जुआ मे लिप्त रहता है और जेल भी जा चुका है। वो आपत्तिजनक किस्म के लोगों को घर लाता है। जिससे उसको हमेशा भय रहता है। उसकी बेटी और उसके साथ कोई घटना ना हो जाए इसलिए वो अपनी बेटी के साथ अलग रहती है, लेकिन फिर भी वो अपनी बीवी को घर बुलाने के लिए और उसकी बदनामी करने के लिए नये नये तरीके ढूढ़ता है। इसी के तहत उसने अपनी पत्नी के घर के बाहर उसके अश्लील पोस्टर लगा दिए और उसका नंबर भी पोस्टर पर लिख दिया।
पीड़ित ने लगाए थाने पर कार्यवाही ना होने के आरोप
पीड़ित महिला राजकुमारी ने बताया की अपने पति के उत्पीड़न से परेशान होकर उसने जब कमला नगर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी तो जनता की सेवा मे पुलिस के आकाओ ने महिला को ही नासियत दे डाली की आप अपने पति को पकड़ लाओ कार्यवाही हम कर देंगे।
पीड़ित ने लगाई डीसीपी से गुहार
महिला का कहना है की जब थाने पर कार्यवाही नहीं हुई तो मैंने डीसीपी साहब से शिकायत की है और उन्होंने भरोसा दिलाया है की मामले की सबूतों के आधार से जांच की जाएगी।