चार विधानसभाओं में पाँच विधानसभा अध्यक्ष बने, बोले जिलाध्यक्ष बूथ स्तर तक पहुँचकर जीतेंगे लोकसभा चुनाव |
फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने लंबी प्रतीक्षा के अपनी जम्बो जैड जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कहा कि संगठन को बूथ स्तर से मजबूत करके 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को विजय दिलाई जाएगी।
घोषित कार्यकारिणी के पूर्व में सफलता पूर्वक महासचिव पद का दायित्व निर्वाह कर चुके वरिष्ठ सपा नेता सुरेन्द्र सिंह गौर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ ही पार्टी के पूर्व प्रवक्ता इलियास मंसूरी को यादव मुस्लिम कम्बीनेशन के तहत जिला महासचिव बनाया गया। इसके साथ ही रामू गुप्ता को जिला कोषाध्यक्ष बनाकर जिलाध्यक्ष ने वैश्य समाज को भी पार्टी में महत्व देने का काम किया है। इसके साथ ही जिले की चार विधानसभाओं में पार्टी के पाँच विधानसभा अध्यक्ष घोषित किए गए। विधानसभा अमृतपुर का विस्तार देखते हुए इस विधानसभा में नवाबगंज, मोहम्मदाबाद के अध्यक्ष व गंगापार क्षेत्र विधानसभा अध्यक्ष पद पर अलग-अगल नामों की घोषणा की गई।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा सदर का अध्यक्ष रामविलास राजपूत, भोजपुर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार और कायमगंज विधानसभा अध्यक्ष डॉ० शीपी निर्मल को बनाया गया। अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र में उदय प्रताप भोला यादव को नवाबगंज मोहम्मदाबाद क्षेत्र व धर्मेन्द्र कुमार को गंगापार क्षेत्र का अध्यक्ष घोषित किया गया। इसके साथ ही पूर्व विधायक स्व0 इजहार आलम खाँ की पुत्री मारिया आलम, नागेन्द्र शाक्य, जयराम सिंह लोधी, पुष्पेन्द्र यादव, रमेशचन्द्र कठेरिया व सौरभ कटियार को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इस बार पार्टी में 15 सचिव व 25 कार्यकारिणी सदस्य घोषित किए गए हैं। इस अवसर पर लोक सभा प्रभारी डॉ० नबल किशोर शाक्य व दूसरे लोक सभा प्रभारी कादरी मौजूद रहे और संगठन के निर्माण में अपना योगदान देने की बात कही। बताते चलें कि दोनों ही प्रभारियों को बूथ स्तर से संगठन को पहुँचाने का जिम्मा भी दिया गया है ।
अन्य खबरें





