फर्रुखाबाद। पीड़ितों के बिना भागा दौड़ी के और बिना परेशान हुए सुलभ न्याय दिलाने के लिए शुरु किए गए थाना समाधान दिवस जिले में सफलता पूर्वक संचालित किए जा रहे हैं। अधिकारीगण अलग-अगल थानों में पहुँचकर जन समस्याओं को सुन उनका गुणवत्तापूर्ण समाधान कर रहे हैं।
इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कोतवाली फतेहगढ़ व थाना मऊदरवाजा में बैठकर पीड़ितों की समस्याओं को सुना और उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप थाना समाधान दिवसों में अधिक से अधिक मामले निपट जाएं तो प्रशासन और न्यायालयों का कार्य कम होगा और सभी को न्याय भी मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस को औपचारिक न बनाएं। पूरी गहनता के साथ समस्याओं को सुने और उनका निराकरण करें ताकि थाना समाधान दिवस के प्रति जनता का विश्वास और भी गहरा हो जाए। वहीं एसपी ने भी मातहतों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके थाने में आने वाली समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाए। जिससे पीड़ितों को न्याय के लिए भटकना न पड़े। थाना जहानगंज में हुए समाधान दिवस के मौके पर क्षेत्रीय नागरिकों की आठ समस्याएं आईं जिनमें पाँच का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here