बर्तन का व्यापारी था मृतक रिशांक गुप्ता उर्फ यसू |
मोहम्मदाबाद। कोतवाली क्षेत्र के शिवाजी नगर में बर्तन व्यापारी युवक ने संदिग्ध अवस्था में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अपने आढ़ती पिता का इललौता पुत्र था। सूचना पर पहुँची पुलिस ने जाँच पड़ताल की व पंचनामा भरा। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। जिस पर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
कस्बे के शिवाजी नगर निवासी गल्ला आढ़ती राजेश कुमार गुप्ता के 23 वर्षीय पुत्र रिशांक गुप्ता उर्फ यसू ने बीती रात लगभग 12:30 बजे अपने कमरे में पंखे के कुंडे से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक रिशांक बर्तन की दुकान चलाता था, मृतक के पिता गल्ला आढ़ती हैं। मृतक अपने पिता का इकलौता पुत्र था। पिता राजेश कुमार गुप्ता की फौती सूचना पर क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह ने घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की। सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए । सूचना पर उप निरीक्षक रामवीर सेंगर ने शव का पंचनामा भरा। स्वजनों द्वारा पोस्टमार्टम ना कराने के प्रार्थना पत्र पर शव को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम ना कराने के लिए मृतक के स्वजनों ने लिख कर दिया है। जिस कारण शव का पंचनामा भर स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। मां कल्पना गुप्ता बहन वैशाली गुप्ता एवं स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
अन्य खबरें



